शासकीय प्राथमिक शाला मांगरोल में मध्यान भोजन में कीड़े निकलने से ग्रामीणों का हंगामा
Bhairunda, Sehore | Dec 1, 2025
ग्राम मांगरोल के के ग्राम वासियों ने प्राथमिक शाला में पहुंचकर हंगामा किया बता दें कि साल में बनने वाला मध्यान भोजन में कीड़े निकल रहे हैं जिसको लेकर ग्रामीणों ने आज शाला में हंगामा किया वही मीडिया द्वारा जब वहां पर जाकर हकीकत देखी गई तो पता चला कि वास्तव में एकदम पानी जैसी सब्जी है और खाने में बड़ी तादाद में कीड़े मकोड़े और इल्लियापाई गई।