खड़गपुर: बिजली चोरी के मामले में गंगटा थाने में दो लोगों पर केस दर्ज
विद्युत विभाग टेटिया बंबर द्वारा बिजली चोरी कर उपयोग किए जाने के खिलाफ छापेमारी अभियान के क्रम में गुरुवार 12:00 पीएम को मघैयाचक गांव के दो घरों में बिजली चोरी का उपयोग करते पाया। जानकारी देते हुए जेई टेटिया बंबर रंजीत कुमार ने बताया कि मघैयाचक निवासी प्रभात कुमार सिंह एवं वंदना देवी के घर बिजली चोरी कर उपयोग करते पाया गया। दोनों के खिलाफ गंगटा थाना में प्रा