सिमरी बख्तियारपुर: भुरकाघाट में सर्पदंश से कारपेंटर मिस्त्री की मौत, 6 बच्चे हुए अनाथ
सहरसा के कनरिया थाना क्षेत्र में एक कारपेंटर की जहरीले सांप के इसने से मौत हो गई। यह घटना तब हुई, जब वह अपनी दुकान की सफाई कर रहे थे। मृतक की पहचान 46 वर्षीय नरेश मिस्त्री के रूप में हुई है, जो भूरकाघाट वार्ड नंबर 2 के निवासी थे। जानकारी के अनुसार, नरेश मिस्त्री आगर डीह में अपनी कारपेंटर की दुकान चलाते थे।