मारवाड़ जंक्शन अनेक वार्डों में सड़कों पर फैला गंदा पानी पानी भराव डटी पड़ी नालिया पर आज नगर वासियों ने आक्रोश जताते हुए नगर पालिका एवं उपखंड प्रशासन से नालियों की सफाई करने पानी निकासी का स्थाई समाधान करने की मांग उठाई, नगर वासियों ने बताया कि कई बार ज्ञापन सौंप परंतु कुछ नहीं हो पाया, गंदे पानी से हर कोई परेशान हे।