कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र की ओम नगर कॉलोनी में पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या, ट्रेन के आगे कूदकर खुद भी दी जान
कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के ओम नगर कॉलोनी में सोमवार की शाम लगभग 5:00 बजे 40 वर्षीय पति धनी मौर्य ने पारिवारिक कलह में अपनी 35 वर्षी पत्नी सुमन देवी को चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी उसके बाद। घर के पास पड़े नीम के पेड़ में फांसी लगाकर झूल गया जिसमें फांसी का फंदा खुल गया और वह नीचे गिर गया उसके बाद वह सबरी क्षेत्र में ट्रेन से कटकर जान दे दी मौके पर पुलिस।