गंधवानी: पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गंधवानी थाना में लोगों को CPR का प्रशिक्षण दिया गया
पुलिस मुख्यालय पीटीआरआई द्वारा जिला धार में थाना स्तर पर CPR/BLS के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके पालन में आज दिनांक 08/11/2025 को शाम 5 बजे गंधवानी थाना में मय बल के एंव डॉक्टर विकास राठौर व उनकी टीम द्वारा थाना पर आम जन को CRP/BLS के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और बताया गया लोगों को जागरूक किया गया।