बरहेट: बरहेट थाना पुलिस ने एक स्थाई वारंटी सहित पाँच को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
गुरुवार को बरहेट पुलिस ने एक वारंटी हथीगढ़ गांव निवासी रताय मरांडी के अलावे बरहेट थाना कांड संख्या 77/25 के आरोपी जिनपर बरहेट थाना पुलिस के साथ मारपीट करने का आरोप है चिहड़ पहाड़ गांव के दिलीप माल्टो ,सोमाय पहाड़िया ,डलवा के सूरजा पहाड़िया और मसी पहाड़िया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।