खरगौन: कपास के खेत से 180 गांजे के पौधे और ₹5.65 लाख का मादक पदार्थ जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
मंगलवार शाम 6.30 बजे खरगोन जिले के भाकला में पुलिस ने अवैध गांजे की खेती का भंडाफोड़ किया है। कपास की फसल के बीच लगाए गए गांजे के 180 पौधे बरामद किए गए, जिनका कुल वजन 1.13 क्विंटल है। इसकी बाजार कीमत 5 लाख 65 हजार रुपये आंकी गई है।