जगदीशपुर: जगदीशपुर नगर से बस सेवा शुरू करने की विधायक श्री भगवान सिंह कुशवाहा की मांग, लोगों ने कहा- बस सेवा हो चालू
जगदीशपुर के नवनिर्वाचित विधायक श्री भगवान सिंह कुशवाहा द्वारा बिहार सरकार की परिवहन विभाग के सचिव को इस को लेकर पत्र भेजा गया है बताया गया कि जगदीशपुर स्थित वीर कुंवर सिंह किला से आरा बिहिया और पीरो तीनों स्टेशन के लिए बस सेवा चालू करने की मांग की। जगदीशपुर विधायक द्वारा की गई इस मांगे को लोगों ने अच्छी पहल बताया। क्योंकि जगदीशपुर ऐतिहासिक नगरी है।