चंदौली: दुधारी गांव में घरेलू विवाद के चलते किशोर ने खाया विषाक्त पदार्थ, हालत गंभीर, इलाज जारी
चंदौली जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र के दुधारी गांव में घरेलू विवाद में बीते मंगलवार की रात एक किशोर ने विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिससे हालत गंभीर बताई जा रही है। दुधारी गांव निवासी उपदेश सिंह का 16 वर्षीय पुत्र पंकज ने घर पर विषाक्त पदार्थ खाया है। बताया जा रहा है कि छोटे भाई से उसका विवाद हो गया था। फिलहाल किशोर का डॉक्टरों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है।