महू के हरसोला तीखी पहाड़ी से बुधवार को वन विभाग को दो तेंदुआ शावकों के क्षेत्र में होने की सूचना मिली थी जिसका बाद वन विभाग की टीम ने सर्चिंग चला कर दो नन्हे तेंदुआ शावकों को बुधवार रात 12 बजे रेस्क्यू किया है इंदौर के चिड़ियाघर भेजा गया है जहां वह डॉक्टरों की देखभाल में है दोनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं जहां उनकी उचित देखभाल की जाएगी और कुछ महा बाद इन