बाह: उदयपुर कला गांव में घर की छत से गिरकर किशोर की हुई मृत्यु
थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के गांव उदयपुर कला में शुक्रवार गांव के अमन उम्र 13 वर्ष पुत्र लतीफ सुबह करीब 10 बजे अपने घर की छत पर खड़ा था, तभी अचानक पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया। गिरने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े और गंभीर हालत में उसे आनन-फानन में सीएचसी बाह लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने अमन को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।