लक्ष्मीपुर: मलयपुर कृषि भवन में आयोजित दो दिवसीय कृषि यंत्रीकरण मेला संपन्न, किसानों से अधिक आवेदन करने की अपील
मलयपुर स्थित कृषि भवन परिसर में आयोजित दो दिवसीय कृषि यंत्रीकरण मेला शनिवार की शाम 5 बजे समाप्त हो गया। दूसरे दिन उप निदेशक कृषि अभियंत्रण ने किसानों को कृषि यंत्रीकरण योजना की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि लक्ष्यानुसार कृषि यंत्रों के लिए पर्याप्त आवेदन नहीं मिले हैं। उन्होंने किसानों से समय पर आवेदन कर भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।