बैतूल संभागायुक्त तिवारी का बैतूल मंडी में औचक निरीक्षण — किसानों को मिलेगा भावांतर योजना का पूरा लाभ बैतूल संभागायुक्त श्री कृष्ण गोपाल तिवारी ने गुरुवार को कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के साथ बडोरा कृषि उपज मंडी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों के लिए की गई व्यवस्थाओं और सोयाबीन नीलामी प्रक्रिया का बारीकी से जायजा लिया। संभागायुक्त ने मौके पर मौजूद किसानों — ग्राम रानीपुर के धनराज और हिरावाड़ी के अशोक राठौर से चर्चा की। किसानों ने बताया कि भुगतान आमतौर पर उसी दिन या अगले दिन प्राप्त हो जाता है। श्री तिवारी ने मंडी सचिव और अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को उपज विक्रय में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, और भावांतर भुगतान योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया ज