गगरेट: मवा कहोलां में चार वर्षों से अधर में लटका पंचवटी पार्क का निर्माण
Gagret, Una | Sep 16, 2025 विकास खंड गगरेट की मवा कहोलां पंचायत में पिछले चार वर्षों से पंचवटी पार्क का निर्माण कार्य अधर में लटका है। ग्रामीणों ने मंगलवार दोपहर 2 बजे बताया कि पार्क के निर्माण के लिए ₹20 लाख मिले थे परन्तु अभी तक पार्क के निर्माण पर महज ₹3 लाख ही खर्च हो पाएं हैं। पंचवटी पार्क का निर्माण पूरा न होने को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है।