ज्ञानकुंज पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक पर्व ‘उमंग 2025’ का भव्य आयोजन
Sakti, Sakti | Nov 30, 2025 सक्ती जिले के सकरेली बा स्थित ज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में सांस्कृतिक पर्व उमंग 2025 उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति आयुष शर्मा ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मंच नौनिहालों की क्षमता निखारने में सहायक होते हैं।