जानसठ: ककरौली बेहड़ा सादात मार्ग पर तेज रफ्तार का कहर, अमरुद बेचने वाले को अज्ञात कार ने मारी टक्कर, गंभीर घायल
ककरौली के बेहड़ा सादात मार्ग पर बुधवार दोपहर 3:00 बजे के आसपास उसे समय बड़ा हादसा देखने को मिला,ज़ब उवेश नामक शख्स रोजाना की तरह रेहड़ा बाइक के माध्यम से अमरुद बेचने जा रहा था तभी अचानक पीछे से अज्ञात कार ने टक्कर मार दी और फरार हों गया उवेश गंभीर घायल हुआ, मौके पर पहुंची पुलिस जांच मे जुटी