मड़िहान: राजगढ़ क्षेत्र में बेटी के घर बधावा देकर ट्रैक्टर-ट्राली से लौट रहे परिवार को ट्रक ने मारी टक्कर, 2 की मौत, 4 घायल
बताते चले कि राजगढ़ थाना क्षेत्र के भावा बाजार के पास शुक्रवार व शनिवार की देर रात लगभग 2:00 बजे मड़िहान के मटिहानी गांव निवासी परिवार सोनभद्र के धनवाल गांव में बेटी के घर बेटा पैदा होने पर बधावा लेकर गए थे। वापस लौटते समय ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दिया जिसमें ट्रैक्टर ट्राली पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल चार का इलाज अस्पताल में जारी है।