रेलमगरा: गोगाथला में रोड लाइट, लाइब्रेरी और ओपन जिम के लिए जागरुकता मंच की बैठक में पारित हुआ प्रस्ताव
रोड लाइट, लाइब्रेरी और ओपन जिम के लिए गोगाथला में जागरुकता मंच की बैठक में प्रस्ताव पारित; बाल और महिला हितेषी पंचायत बनाने पर जोर। गोगाथला में राजीव गांधी सेवा केंद्र पर प्रशासक छोगालाल सालवी की अध्यक्षता में जागरुकता मंच की त्रैमासिक बैठक हुई। आगामी GPDP के तहत, सभी गांवों को रोड लाइट से जोड़ने, पंचायत मुख्यालय पर लाइब्रेरी खोलने और ओपन जिम बनाने।