मधुपुर: छह माह से लापता नालंदा का युवक, परिजन पहुंचे मधुपुर थाना
बिहार के नालंदा जिला स्थित नूरसराय के निवासी राम कुमार पाण्डेय पिछले छह माह से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हैं।बताया जाता है कि राम कुमार पाण्डेय काम के सिलसिले में मधुपुर आए थे। लापता होने से ठीक पहले उन्होंने अपनी पत्नी कंचन देवी को फोन कर मधुपुर में किसी स्थान पर काम करने की जानकारी दी थी।