कोरबा: कोरबा में नगर सैनिकों ने जिला सेनानी के विरुद्ध किया धरना
Korba, Korba | Dec 1, 2025 परेड में शामिल न होने वाले नगर सैनिकों को नोटिस दिए जाने का विरोध शुरू हो गया है ।सोमवार की सुबह 11 बजे कोरबा जिला सेनानी के खिलाफ लगभग 300 नगर सैनिक धरने पर बैठ गए हैं। वह सेनानी पर प्रताड़ना का आरोप लगा रहे हैं.धरना दे रहे नगर सैनिकों का आरोप है की सेनानी हम सबको प्रताड़ित करते हैं.