शाजापुर। गुरुवार को शाम 5:00 बजे माँ कलेश्वरी मंदिर परिसर में चल रही सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का समापन पूर्णिमा पर कलश यात्रा और यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ हुआ। अंतिम दिन बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। कथावाचक पं. राम शर्मा ने शिव भक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला। यज्ञ पूर्णाहुति के बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।