गावां वनप्रक्षेत्र क्षेत्र के नीमाडीह जंगल, बेलाखूंटा पहाड़, हरलाघाटी पहाड़, हरला घाटी, चरकी जंगल के गोबरदहा पहाड़, चरका पहाड़, भुजवा पहाड़, सुरंगी, खनैया, डॉमनी, सदवा, सलया सहित विभिन्न इलाकों के जंगलों में इन दिनों धड़ल्ले से विस्फोटक से उड़ा कर जेसीबी और ट्रैक्टर से अवैध उत्खनन किया जा रहा है।