मंझनपुर: मंझनपुर पहुंची महिला ने डीएम से की शिकायत, कहा- दबंग जमीन लेना चाहते हैं, कहीं नहीं हो रही सुनवाई
मंझनपुर तहसील के जफरपुर महावा गांव की महिला ने बताया गाटा संख्या 272 पर कब्जा कराने को लेकर पीड़ित ने डीएम से शिकायत किया।बताया तीन पीढ़ी से हमारा कब्जा था और इस जमीन पर गांव के ही दुर्गा प्रसाद ने रमेश मौर्य व करन मौर्य के सहयोग से हमारी जमीन कब्जा कर रहे हैं।हमारे विरोध करने पर हमें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। हमारे पास जमीन के पूरा दस्तावेज है।