चाईबासा: सारंडा जंगल में सर्चिंग के दौरान आईईडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ का स्वान डॉग शहीद, हैंडलर घायल
चाईबासा। शनिवार को सारंडा जंगल में आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ का स्वान डॉग शहीद हो गया जबकि उसका हैंडलर घायल है।जानकारी के अनुसार छोटानागरा क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों के द्वारा लगाया गया आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ का स्वान डॉग शहीद हो गया घटना को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक ने पांच बजे पुष्टि की है।