देेवगढ़: काछबली में भालू के अटैक से दहशत, घायल ग्रामीण को जिला अस्पताल किया रेफर
काछबली में भालू के अटैक से दहशत; घायल ग्रामीण को जिला अस्पताल किया रेफर। देवगढ़ क्षेत्र के काछबली ग्राम पंचायत के देवचौड़ा गांव में भालू के हमले से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। उन पर यह हमला तब हुआ जब वह मुख्य सड़क से अपने घर लौट रहे थे। भालू के हमले की चीख सुनकर अन्य ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को देवगढ़ उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया।