निवाड़ी: पाराखेरा में 19 वर्षीय युवक का रास्ता रोककर मारपीट, मामला दर्ज
Niwari, Niwari | Nov 8, 2025 पाराखेरा ग्राम निवासी पुष्पेन्द्र सिंह दांगी ने थाने में रिर्पोट दर्ज कराई कि दोपहर 3 बजे अपने घर से पृथ्वीपुर के लिये जा रहा था जैसे ही ग्राम के बाहर निलते तो ग्राम का रमेश दांगी मिला जो देखकर गालिया देने लगा। गालिया देने से मना करने पर कालर पकड पर जमीन पर पटक दिया और लात घूसो से जमकर मारपीट कर दी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है