नीमच: आतरीमाता में 11KV करंट लगने से घायल युवक की अहमदाबाद में इलाज के दौरान मौत
नीमच जिले के मनासा क्षेत्र के आतरीमाता में 11 केवी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए गोपालपुरा निवासी बंशीदास बैरागी (43) की गुरुवार को दोपहर 3 बजे करीब अहमदाबाद में उपचार के दौरान मौत हो गई। 18 नवंबर को घरेलू लाइन का काम करते समय परमिट होने के बावजूद अचानक बिजली प्रवाहित हो गई, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए थे। इसके बाद उन्हें नीमच से अहमदाबाद रेफर किया गया था अ