हमीरपुर के लंबलू में आयोजित महिला सम्मान समारेाह के दौरान विधायक आशीष की पत्नी स्वाति ने कहा कि आज के समय में नशा बहुत बढ रहा है जो कि चिंता का विषय है। लेकिन नशा सिर्फ दो तरह का होना चाहिए एक ईश्वर के नाम का दूसरा योग कानशा होना चाहिए। उन्हेंाने कहा कि हमारे भारत में योग की उत्पति हुई है और हमे गर्व है कि ऐसी भूमि में जन्म लिया है जहां योग किया जाता है।