पानीपत: पानीपत में प्लॉट में मिला युवक का शव, सिर पर चोट के निशान, परिजनों ने कहा किसी से नहीं था विवाद
पानीपत की विद्यानंद कॉलोनी में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव कॉलोनी के ही एक खाली प्लॉट में पड़ा मिला। युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे जिससे उसकी मौत हुई। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान विद्यानंद कॉलोनी निवासी कमल पुत्र रोहतास के रूप में हुई है।