महू के बागोंदा गांव में तेज हवा और बूंदाबांदी से झूले बिजली के पोल, हादसे का डर
महू में भी आज मौसम में बदलाव देखने को मिला जहां गुरुवार 1 बजे मेमदी गांव के बागोदा में तेज हवा के साथ हल्की बुंदा बंदी भी हुई वही एक लापरवाही भी लापरवाही बिजली विभाग की भी देखने को मिली जहां तेज हवा से बिजली के पोल झूलते नजर आए जो कभी भी गिर सकते है समय रहते बिजली विभाग इन्हें दुरुस्त कर ले नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता है