परैया: बाली में पुलिस ने अवैध बालू खनन कर जा रहे ट्रैक्टर को किया ज़ब्त, पुलिस वाहन देखकर चालक फरार
Paraiya, Gaya | Dec 2, 2025 परैया थाना क्षेत्र के बाली से अवैध खनन में संलिप्त एक ट्रैक्टर को पुलिस ने मंगलवार दोपहर को जब्त किया। प्रभारी SHO ने बताया कि मोरहर नदी घाट से अवैध बालू लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर को बीच सड़क पकड़ा गया। जबकि चालक पुलिस वाहन को आता देखकर भाग निकला। थाना में अवैध खनन को लेकर FIR दर्ज की गई है। वाहन के पंजीयन संख्या से वाहन मालिक और चालक की पहचान की जायेगी।