आदित्यपुर गम्हरिया: नीलमोहनपुर में रसोइया से मारपीट, चारदीवारी तोड़ी, डायल 100 में शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस
गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बड़ाकांकड़ा पंचायत के नीलमोहनपुर की रसोइया सुमन बानसिंह के साथ बगल के ही कुछ महिलाओं ने मारपीट कर घायल कर दिया. साथ ही घर का चारदीवारी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. मामले को लेकर पीड़िता द्वारा इसकी शिकायत एक सौ नंबर पर कर कार्रवाई व सुरक्षा की गुहार लगायी है. बुधवार दोपहर करीब दो बजे पीड़िता सुमन बानसिंह ने बताया कि सुबह करीब आठ के आस