पुष्पराजगढ़: कोतमा में अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, आईएएस संतोष वर्मा पर कार्रवाई की मांग की
तहसील परिसर कोतमा में शुक्रवार 5:00 बजे अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए आई ए एस संतोष वर्मा के विरुद्ध ब्राह्मण समाज की बहन बेटियों के लिए दिए गए निंदनीय बयान पर कार्रवाई की मांग करते हुए आपराधिक मामला दर्ज करते हुए नौकरी से हटाए जाने की मांग की गई है तथा कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।