देवीपुर: टटकिया गांव का युवक लापता, परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई
देवीपुर थाना क्षेत्र के टटकिया निवासी मोहन पुजार (उम्र लगभग 18 वर्ष) पिछले कई दिनों से लापता है।परिजनों के अनुसार, मोहन पुजार 07 नवंबर (गुरुवार) की सुबह लगभग 10 बजे घर से निकला था और अब तक वापस नहीं लौटा है। लापता युवक का रंग सांवला, कद लगभग 4 फीट, पहनावे में काबा शर्ट और पैंट था।परिजनों ने बताया कि लड़का थोड़ा मानसिक रूप से अस्वस्थ है और बहुत कम बोलता है।