बरकट्ठा: शिलाड़ीह काली मंदिर के दूसरे तल की ढलाई का कार्य संपन्न
बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के शिलाड़ीह पंचायत के शिलाड़ीह काली मंदिर का दूसरे तले का ढलाई आज बुधवार दोपहर 2:00 बजे आरंभ हुआ जिसमें काफी संख्या में जन प्रतिनिधि समाजसेवी और भक्तजन उपस्थित हुए वहीं सभी लोगों ने कुछ न कुछ आर्थिक सहयोग भी किया बताते चना की बहुत जल्दी इस मंदिर का संपूर्ण विकास बहुत जल्द ही संपन्न होगा।