मनासा: हाड़ी पिपलिया के पास अज्ञात कारणों से 17 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, अस्पताल में पोस्टमार्टम
शुक्रवार की शाम मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत हाड़ी पिपलिया के समीप खेतों में एक युवक अर्जुन पिता कारूलाल भील निवासी दुधलाई थाना क्षेत्र रामपुरा ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली , हालांकि किन कारणों से युवक ने आत्महत्या की हे5 या उसकी हत्या हुई है पुलिस उक्त मामले की जांच कर रही।शनिवार सुबह मृतक के शव का मनासा शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया ।