मोठ: लेखपाल की मौत पर लीपापोती के आरोप, मोंठ में लेखपालों ने किया विरोध प्रदर्शन
Moth, Jhansi | Nov 28, 2025 फतेहपुर में लेखपाल सुधीर वर्मा की मौत के मामले में प्रशासन और पुलिस पर लीपापोती के आरोप लगने के बाद प्रदेशभर के लेखपालों में रोष बढ़ गया है। परिजनों का कहना है कि छुट्टी न देने, लगातार धमकियों और बर्खास्तगी की चेतावनी ने सुधीर को मानसिक रूप से तोड़ दिया, जिसके चलते 25 नवंबर को उन्होंने आत्महत्या कर ली। उनकी शादी अगले दिन होने वाली थी।