मंझनपुर: तकियापर में नानी की पिटाई का विरोध करने पहुंची महिला भी बनी शिकार, दबंगों पर मारपीट का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
बांदा जनपद के बबेरू थाना क्षेत्र के ग्राम हरदौली निवासी रुकसाना पत्नी सद्दाम हुसैन शाह ने कौशाम्बी थाने में दबंगों के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी है। पीड़िता ने बताया कि वह अपने मायके क्षेत्र तकियापर स्थित नानी के घर एक दिसंबर को आई हुई थी। रुकसाना के मुताबिक, सोमवार शाम करीब 5:30 बजे उसकी नानी समीला को गांव के ही कुछ दबंग किसी बात को लेकर मारपीट कर रहे थे।