बलरामपुर: सरकारी नौकरी के नाम पर युवक ठगी का शिकार, फर्जी नियुक्ति पत्र से ड्यूटी कराई गई, वेतन मांगने पर मिली धमकी
सरकारी नौकरी के नाम पर एक युवक से ठगी का मामला सामने आया है ठगों ने युवक से एक लाख रुपये ऐंठे और उसे फर्जी नियुक्ति पत्र देकर सरकारी अस्पतालों में दो महीने तक ड्यूटी भी कराई। वेतन मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित आकाश कुमार गुप्ता को संतोष कुमार और अमित कुमार नामक व्यक्तियों ने महिला कल्याण विभाग के चाइल्डलाइन में नौकरी का झांसा दिया।