घोरावल: DM ने SIR के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय केकराही BRC केकराही का किया आकस्मिक निरीक्षण, रोस्टर के अनुसार ऑपरेटर की ड्यूटी
शुक्रवार सुबह 11 बजे DM बद्रीनाथ सिंह ने SIR को लेकर करमा इलाके के उच्च प्राथमिक विद्यालय केकराही, BRC केकराही का किया आकस्मिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान गणना प्रपत्रों की फीडिंग के संबंध में संबंधित ऑपरेटर से जानकारी लिया और संबंधित अधिकारी को रोस्टर के अनुसार ऑपरेटर की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया इस दौरान DM ने कहा कि मतदाता सूची SIR की प्रक्रिया चुन