गौरीगंज: कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक की, कार्यों में पारदर्शिता व गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
जिलाधिकारी संजय चौहान की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रही ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन कुमार सिंह, जल निगम विभाग के अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।