सरिया पुलिस ने 16 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
17 सितंबर 2025 दिन बुधवार को 3 बजे थाना सरिया पुलिस ने ग्राम रिसोरा में उड़ीसा से मोटर साइकिल में अवैध कच्ची महुआ शराब लाकर बिक्री करने वाले आरोपी अजित बंजारा (35 वर्ष, पुत्र मंगलू बंजारा) को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।आरोपी के कब्जे से 16 लीटर महुआ शराब और एक HF डीलक्स मोटर साइकिल जप्त की गई। कुल मूल्य करीब ₹17,200 आंका गया।