जावरा: जावरा शहर में आवारा कुत्तों से आमजन परेशान, नपा प्रशासन समाधान करने में नाकाम
Jaora, Ratlam | Nov 24, 2025 जावरा सोमवार दिनांक 14 नवंबर दोपहर 2:35 बजे बता दें कि जावरा शहर में आवारा कुत्तों की भरमार से आमजन परेशान है सार्वजनिक स्थानों पर आवारा कुत्तों का आतंक मचा हुआ है इससे आमजन परेशान है।बच्चों और बड़ों पर कुत्ते हमला कर देते हैं,नपा प्रशासन नहीं कर रहे समस्या का समाधान।सीएमओ राहुल शर्मा ने कहा पहले अभियान चलाया था अब फिर अभियान चला कर समस्या का समाधान करेंगे।