शहपुरा: ईशनपुरा गांव में भतीजे ने चाचा को लाठी से पीटा, शहपुरा पुलिस ने मामला दर्ज किया
शहपुरा थाना क्षेत्र के ईशनपुरा गांव में भतीजा ने दुकान के विवाद को लेकर चाचा की लाठी से पिटाई कर दी जिससे चाचा को चोट आई है शहपुरा पुलिस ने मुलाहिजा करते हुए बुधवार शाम 5:00 बजे मामला दर्ज किया और मामले की जांच कर रही है । दरअसल चाचा और भतीजे के बीच दुकान को लेकर विवाद चल रहा है जिसको लेकर विवाद हो गया ।