मलारनाडूंगर: मलारना डूंगर में महिला को बचाने के प्रयास में पलटी ओवर लोड पिकअप, बनास नदी के पास हुआ हादसा
मलारना डूंगर उपखंड में बनास नदी के समीप एक ओवरलोड पिकअप पलट गई। यह घटना शाम करीब 5:30 बजे हुई, जब ड्राइवर ने सड़क पर अचानक आई एक महिला को बचाने के लिए ब्रेक लगाए।पिकअप मलारना स्टेशन की ओर से परचूनी का सामान लेकर जा रही थी। छोटी बनास और बड़ी बनास के बीच एक महिला अपने खेत से काम करके सड़क पर आई। महिला को बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाए, जिससे