बंदगांव: बंदगांव के कराईकेला में तेज रफ्तार केटीएम बाइक से गिरकर दो लोगों की मौत
कराईकेला थाना क्षेत्र के ओटार पंचायत के जोमरो पुटसाईं चौक में सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे की है। बताया जाता है कि ओटार पंचायत के घाघरा गांव निवासी तुंगू पाड़िया का 23 वर्षीय पुत्र रूपसिंह पाड़िया और उसी गांव के विष्णु पाड़िया के पुत्र 26 वर्षीय सुरेश पाड़िया केटीएम बाइक पर सवार होकर आ रहे थे,इसी दौरान यह घटना घटी।