धमतरी: रायपुर रोड में देर रात सड़क पर दौड़ता ऑटो पलटा, पुलिस की चीता टीम ने की मदद
रायपुर रोड में एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया जिसमें एक चलती ऑटो अचानक पलट गई थी हालांकि इस दौरान गश्त पर निकली पुलिस की चीता टीम की मदद से कोई हताहत नहीं हुआ और ऑटो को तत्काल सीधा भी कर दिया गया आपको बता दें कि यह हादसा मंगलवार की देर रात्रि रायपुर रोड ढाबे के पास हुआ था जब एक ऑटो जिसमे कुछ लोग भी सवार थे ऑटो आते हुए मार्ग में एक ओर अचानक पलट गया