जावरा: अतिक्रमण हटाने गए पटवारी से मारपीट करने वाला आरोपी 1 वर्ष के सश्रम कारावास और ₹3600 जुर्माने से दंडित
Jaora, Ratlam | Nov 28, 2025 जावरा शुक्रवार दिनांक 28 नवंबर 2025 को समय 3:26 बजे मिले प्रेस नोट के मुताबिक न्यायालय श्रीमान दीपक कनेरिया न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी तहसील जावरा जिला रतलाम आरोपी रमेश पुत्र राम प्रसाद धोबी उम्र 42 साल रवि पुत्र रमेश धोबी उम्र 18 साल निवासी ग्राम सरसी तहसील जावरा जिला रतलाम को धारा 353 ए, 332 ए, 294ए, 506,34 भारतीय दंड संहिता के साथ सजा सुनाई गई ।