राजगढ़: राजगढ में गुलपुरा मोड़ पर वाहनों की बैटरी चोरी करते आरोपी युवक को वाहन चालकों ने दबोचा, पुलिस के हवाले किया
Rajgarh, Churu | Nov 29, 2025 बीती रात्रि की राजगढ कस्बे के गुलपुरा मोड़ पर वाहनों की बैटरी चोरी करने आए एक युवक को वाहन चालकों ने बैटरी चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद राजगढ़ थाना पुलिस को घटनाक्रम की सूचना दी।जिस पर श्यामलाल asi मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे, जहाँ लोगो ने बैटरी चोरी करते पकड़े गए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना शुक्रवार व शनिवार 10 से 11 बजे रात की है।